Thought of the day

An astrologer can go wrong but Astrology cannot.

~ Jyotish Parichaye

Monday, November 26, 2007

जीवनसाथी से बढते विवाद - क्या करें 5

स्त्रियाँ स्वाभाव से ही कोमल होती हैं। यह मान लेना कि वे भावनात्मक स्तर पर मजबूत हैं सबसे बडी भूल है। खासतौर पर अगर कामकाजी महिला है तो उसकी भावनात्मक जरूरत आम महिला से अधिक होगी।

जैसा कि मैं कल जिक्र कर चुका कि स्त्री जब परेशान हो या थकी हो तो बात करके खुद को चुस्त करती है। ऐसे में आमतौर पर औरत को सबसे शिकायत होती है – सब्जी वाला, दूध वाला, किरयाना वाला, पडोसी, दफ्तर में पानी पिलाने वाले से लेकर बॉस तक – सभी से वह परेशान है। लेकिन रुकिए...

आप क्या कर रहे हैं! समझाइए मत! वह किसी से परेशान नहीं है। यह तरीका है औरत का अपनी परेशनी निकालने का। मगर आप और मैं लग जाते हैं समझाने। और बात कहाँ पहुँच जाती है - “तुम कौन सा मेरी सुनते हो” तक।

सच मानिए वह परेशान है, पर वह इतनी सशक्त भी है कि अपनी समस्याएँ खुद सुलझा ले। आप यदि मदद ही करना चहते हैं तो उन्हें कहने दीजिए और आप सुनते रहिए। जब वे जवाब के लिए आपकी ओर देखे तो आप का उत्तर होना चाहिए “मैं समझ सकता हूँ। मैं तुम्हारी जगह होता तो शायद संभव नहीं था, पर जानता हूँ तुम इतनी समझदार हो कि संभाल लोगी। मैं तुम्हारे साथ हूँ”

बस यही तो चाहिए था। कोई अपना जो उसके दिल की बात सुन सके और बता सके कि वह सही है। याद है वह स्त्री जो मेरे ऑफिस में दनदनाती घुसी और मैंने क्या जवाब दिया था (पढें)। चर्चा कल आगे बढाऊँगा।

इसी क्रम में पिछले लेख -
Related Articles:
Society
in Hindi
Relations


Copyright: © All rights reserved with Sanjay Gulati Musafir